दुमका, जनवरी 14 -- दुमका, प्रतिनिधि। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामपुर चौक के पास ट्रक और बस की आमने सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस पलट गई। कृष्णा रजत बस पश्चिम बंगाल के रामपुरहाट से दुमका आ रही थी। इस घटना में एक दर्जन से ज्यादा यात्री के घायल हो गए है, जिसमें कई बच्चे भी है। सभी घायलों को इलाज के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया. जहां सभी का इलाज चल रहा है। कई घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। घायलों में ये सभी शामिल : सतन सोरेन, रेशमा खातून, गुलाबी देवी, अमर लता बास्की, लता बास्की, इमानुएल हेंब्रम, जॉन सोरेन, सुमित्रा कुमारी, प्रियंका, हेमंती देवी, रितिका कुमारी आदि शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...