सहारनपुर, मई 9 -- सहारनपुर। किसी भी आपात या युद्ध जैसी स्थिति में प्रशासन को आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से गुरुवार को आरटीओ द्वारा ट्रक और बस ऑपरेटरों व यूनियन प्रतिनिधियों की आपात बैठक बुलाई और वाहन मांगे। बैठक के दौरान एआरटीओ प्रवर्तन ने स्पष्ट किया कि युद्ध जैसी आपात स्थिति में प्रशासन को दो से तीन घंटे के भीतर आवश्यक संख्या में ट्रक व बसें उपलब्ध करानी होगी। आरटीओ ऑफिस में हुई बैठक में एआरटीओ प्रवर्तन एमपी सिंह ने बताया कि आपदा प्रबंधन की तैयारियों के तहत जिले में कितने वाहन उपलब्ध हैं, इसकी जानकारी की गई है। ऐसे में निजी ऑपरेटरों की भूमिका बेहद अहम हो जाती है। सिंह ने ट्रक व बस ऑपरेटरों, यूनियन पदाधिकारियों से कहा कि वे अपनी गाड़ियों की तकनीकी स्थिति दुरुस्त रखें ताकि आपात स्थिति में उनका उपयोग बिना किसी ...