आरा, दिसम्बर 1 -- -पीरो थाना क्षेत्र के देवचंदा बाल मोड़ पर सोमवार की सुबह हुआ हादसा -शादी समारोह से लौटने के क्रम में बेलगाम ट्रक ने पिकअप में मारी ठोकर -गुस्साए ग्रामीणों ने मुआवजे के लिए बिहिया-बिहटा हाईवे जाम किया आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता भोजपुर में बिहिया-बिहटा स्टेट हाईवे पर पीरो थाना क्षेत्र के देवचंदा बाल मोड़ के पास सोमवार की ट्रक और पिकअप के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में पिकअप पर सवार एक बैंड कर्मी की मौत हो गई। पिकअप सवार कुछ अन्य बैंड कर्मी भी मामूली रूप से घायल हो गए। मृत बैंड कर्मी अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के छछुडीह गांव निवासी स्व.अगनु राय के 60 वर्षीय पुत्र विश्वनाथ राम थे। वे एक डीजे बैंड पार्टी में बाजा बजाने का काम करते थे। उधर, हादसे के बाद गुस्साये लोगों ने ट्रक के चालक को पकड़ लिया। इसके बाद मुआवजे की मांग को ...