रुद्रपुर, मई 28 -- सितारगंज, संवाददाता। सितारगंज सिडकुल फेज-2 में शीशमबाग के पास मंगलवार की देररात के ट्रक और डंपर की आमने-सामने से टक्कर हो गई। हादसे में डंपर चालक की मौत हो गई। जबकि ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल चालक को चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर किया है। पुलिस ने मृतक चालक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। मंगलवार की मध्य रात्रि के बाद सिडकुल फेज-2 के पास शीशमबाग के पास ट्रक व डंपर की आमने-सामने टक्कर हो गई। इसमें ट्रक पलटकर खंती में गिर गया। जबकि डंपर क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद दोनों चालक वाहनों में फंस गए। सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने दोनों वाहनों में फंसे चालकों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। दोनों गंभीर घायलों को उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। यहां डॉक्टरों ...