बिजनौर, नवम्बर 12 -- फोरलेन हाईवे पर ट्रक और ट्रैक्टर ट्राली की आमने सामने की टक्कर हो गई। जिसमें ट्रक चालक की मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी ट्रैक्टर ट्राली चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने हादसे के बाद मौके पर पहुंचकर ट्रक चालक के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। फोरलेन हाईवे पर रामगंगा पुल पर मरम्मत कार्य के चलते यातायात वन वे किया गया है। मंगलवार रात एक ट्रक धामपुर से अफजलगढ़ की ओर जा रहा था। जबकि एक ट्रैक्टर ट्राली अफजलगढ़ से धामपुर की ओर जा रही थी। मुबारकपुर कुंडा के पास ट्रक व ट्रैक्टर ट्राली की आमने सामने की टक्कर हो गई। जिससे ट्रक चालक अंकुर विश्नोई पुत्र ओमवीर सिंह निवासी रसूलपुर आबाद उर्फ चकफेरी, थाना अफजलगढ़ गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पंहुचे थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने घायल को एम्बुलेंस से तुरन्त सीएचसी भे...