रांची, जनवरी 21 -- मांडर, प्रतिनिधि। रांची-मेदिनीनगर मुख्य पथ पर तिग्गा पेट्रोल पंप के पास ट्रक और ट्रैक्टर के बीच टक्कर हो गई। हादसे के बाद दोनों वाहन मुख्य पथ पर पलट गए। घटना बुधवार की रात लगभग सात बजे की है। बताया जाता है कि गोबर लदा ट्रैक्टर मुड़मा से मांडर की ओर आ रहा था। वहीं गोबर सड़क पर बिखरने से कुछ बाइक सवार स्लिप कर सड़क पर गिर गए। हादसे में दोनों ही वाहनों के चालक और खलासी बाल बाल बच गए। हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही मांडर पुलिस मौके पर पहुंची और सड़क को आवागमन के लायक बनाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...