किशनगंज, दिसम्बर 1 -- बहादुरगंज, निज संवाददाता रविवार सुबह एनएच फोरलेन पर खैखाट गांव के पास एक भीषण सड़क दुर्घटना में ट्रक और ट्रैक्टर की जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें दोनों वाहनों के चालक की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब ट्रैक्टर चालक सड़क पार कर रहा था और तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर गड्ढे में पलट गया, और ट्रक के चालक के शरीर के परखच्चे उड़ गए। तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने ट्रैक्टर को मारी टक्कर जानकारी के मुताबिक, ट्रैक्टर खेत जोतने के बाद सड़क पार कर रहा था, तभी तेज रफ्तार ट्रक से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर के बाद ट्रैक्टर सड़क किनारे एक गहरे गड्ढे में पलट गया, जबकि ट्रक का चालक अपनी कैबिन में बुरी तरह फंस गया। घटना में दोनों वाहन चालकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। ट्रक चालक की पहचा...