गाजीपुर, जून 12 -- भांवरकोल, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के चांदपुर टोल प्लाजा स्थित चैनल नंबर 335 किमी के समीप गुरुवार की सुबह एक ट्रेलर और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई। इसमें चालक एवं खलासी घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक ट्रक लकड़ी लादकर सुल्तानपुर से बिहार जा रहा था। इसी बीच पीछे से तेज रफ्तार ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दिया। इस दुघर्टना में ट्रक ड्राइवर शिवसागर यादव निवासी अमेठी तथा खलासी प्रशांत यादव निवासी अमेठी गंभीर रूप से घायल हो गए। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की सहायता गाड़ी ने घायलों को ट्रक के केबिन से निकालकर एंम्बुलेंस से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदाबाद भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने उनकी गंम्भीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल भेज दिया। जोरदार टक्कर म...