जौनपुर, जनवरी 28 -- मुंगरा बादशाहपुर, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के प्रयागराज मार्ग पर पुरऊपुर गांव के पास 19 जनवरी को भोर में तीन बजे बरात से वापस लौट रही कार घने कोहरे के कारण खड़े ट्रक से टकरा गई थी। इस हादसे में एक की मौत हो गई थी और एक बुजुर्ग व्यक्ति घायल थे। घायल बुजुर्ग की भी सोमवार की रात में मौत हो गई। सटवा गांव निवासी 64 वर्षीय प्रदीप सिंह पुत्र स्व. बलवंत सिंह के ही परिवार से एक बरात 18 जनवरी की रात को मध्य प्रदेश के रीवा सतना स्थित मनगवा गईं थी। वहां से बरात में जयमाल आदि कार्यक्रम बीतने के बाद कुछ बराती वापस लौट रहे थे। जैसे ही कार सवार बराती पुरऊपुर गांव के पास पहुंचे घने कोहरे से खड़े ट्रक में टकरा गए। इस दुर्घटना में एक की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए। जिसमें प्रदीप सिंह का इलाज प्रयागराज के एक निजी अस्पताल में चल ...