लातेहार, सितम्बर 8 -- चंदवा, प्रतिनिधि। नगर भवन लोहरदगा में आयोजित बॉक्साइट ट्रक ऑनर एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने रविवार को एसोसिएशन के संरक्षक सह पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू से मुलाकात कर सभी ट्रक मालिकों को एकजुट करने के उनके प्रयास के लिए बधाई दी और की कहा कि आपके प्रयास से ही आज सभी ट्रक मालिक और एसोसिएशन एकजुट हुए हैं। श्री साहू ने भी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एवं सदस्यों को बधाई दी और कहा कि मैं आप लोगों से उम्मीद करता हूं कि आप सभी मिलकर कार्य करेंगे, एक सशक्त कमेटी का गठन करेंगे। ट्रक हित एवं जनहित में कार्य करेंगे। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने संरक्षक को बताया कि एक सप्ताह के अंदर कमेटी का विस्तार कर सूची सौंप दी जाएगी। वहीं चंदवा निवासी रोहित अग्रवाल को सचिव का पद मिला है, जो पहली बार इस एसो में चंदवा का प्रति...