रांची, अप्रैल 27 -- पिपरवार, संवाददाता। पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र के ट्रक ओनर एसोसिएशन और कोयला लिफ्ट ने पिपरवार महाप्रबंधक से वार्ता की। इस दौरान ट्रक ओनर एसोसिएशन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने लोकल सेल के माध्यम से कोयला डिस्पैच किए जाने की मांग रखी और कोयला का आवंटन बढ़ाने की अपील की। ट्रक ओनर एसोसिएशन के सदस्यों ने बताया कि कोयला आवंटन न मिलने के कारण पिपरवार क्षेत्र के ट्रक मालिकों की स्थिति दयनीय हो गई है। कोयला का आवंटन न होने पर ट्रक भाड़े पर नहीं चल पा रहे हैं, जिससे ग्रामीणों के लिए यह एक बड़ी समस्या बन गई है। इस वार्ता में पिपरवार प्रबंधन ने ट्रक और कोयला लिफ्ट की बातों को सुनने के बाद आश्वासन दिया कि वे महीने में कोयला आवंटन करने का प्रयास करेंगे। वार्ता में पिपरवार क्षेत्र के महाप्रबंधक संजीव कुमार, डिस्पैच ऑफिसर राजेंद्र कश्य...