लोहरदगा, दिसम्बर 13 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा गुमला ट्रक ऑनर एसोसिएशन ने कंपनी के कर्मचारी पर मनमानी और ट्रक मालिकों को परेशान करने का आराोप लगाते हुए शनिवार को प्रदर्शन किया। इसके पूर्व एसोसिएशन की बैठक में पदाधिकारियों ने कहा कि कंपनी एक तरफ ट्रिप नहीं दे रही है और दूसरी तरफ उनके एक कर्मचारी ट्रक मालिकों को बेवजह तंग करके केस मुकदमे में फंसा रहे हैं। एसोसिएशन के सदस्यों ने कंपनी कार्यालय परिसर पहुंचकर जमकर नारेबाजी की और अनिश्चितकालीन आंदोलन की चेतावनी दी। हालांकि कंपनी के संबंधित कर्मी ने आरोपों से इंकार किया है। इधर ट्रक मालिकों का कहना है कि कंपनी का एक कर्मचारी लगातार मनमानी कर रहा है। जिससे परिवहन व्यवस्था बाधित हो रही है और स्थानीय ट्रक मालिकों को अनावश्यक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वह एसोसिएशन को डिस्टर्ब करना चाहत...