गोपालगंज, दिसम्बर 31 -- गोपालगंज,नगर प्रतिनिधि। गोपालगंज ट्रक ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष लालबाबू यादव के निधन के बाद प्रदेश अध्यक्ष की ओर से रंजन कुमार यादव को कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। बुधवार को गोपालगंज ट्रक ऑनर एसोसिएशन के तत्वावधान में दिवंगत अध्यक्ष लालबाबू यादव की स्मृति में शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा में बिहार ट्रक ऑनर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष भानु शेखर सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष दीप नारायण दीपक सिंह, छपरा अध्यक्ष सतेंद्र सिंह, मोतिहारी अध्यक्ष सहित गोपालगंज यूनियन के सचिव बांके बिहारी यादव, महामंत्री रंजन कुमार यादव, उपाध्यक्ष सुनील शाही, देवेंद्र यादव, संदीप कुमार, राजू बाबू समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। शोक सभा के बाद प्रदेश अध्यक्ष भानु शेखर सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष दीपक सिंह तथा गोपालगंज ट्रक ऑनर एसोसिएशन के सभी...