गोपालगंज, फरवरी 27 -- -टोल टैक्स में छूट और खनन नीति 2024 में सुधार की मांग एसोसिएशन ने डीएम, एसपी व अन्य पदाधिकारियों को सौंपा ज्ञापन गोपालगंज । नगर संवाददाता गोपालगंज जिला ट्रक ऑनर एसोसिएशन ने जिले के बरहीमा में टोल टैक्स में छूट और खनन नीति 2024 में सुधार की मांग को लेकर 02 और 03 मार्च को सांकेतिक हड़ताल करने की घोषणा की है। एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सह प्रदेश उपाध्यम लाल बाबू यादव ने कहा कि अन्य राज्यों में स्थानीय ट्रक मालिकों को टोल टैक्स में छूट दी जाती है, लेकिन गोपालगंज के ट्रक मालिकों को यह सुविधा नहीं मिल रही है। जबकि उनकी गाड़ियां 24 घंटे में दो से तीन बार टोल पार करती हैं। जिससे उन पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि इस मुद्दे को लेकर प्रशासन से कई बार आग्रह किया गया। लेकिन, अब तक कोई समाधान नहीं निकला। अगर सर...