रांची, जून 17 -- पिपरवार,संवाददाता । पिपरवार- कोयलांचल क्षेत्र के अशोका कैंटीन परिसर में मंगलवार को ट्रक ऑनर एसोसिएशन अशोका-पिपरवार की बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता सुखी गंझू और संचालन आशिक अली ने किया। बैठक में संगठन को मजबूत बनाने, ट्रक मालिकों की विभिन्न समस्याओं, तेजी से बढ़ती महंगाई और पार्ट्स के बढ़ते कीमत के हिसाब से भाड़ा तय करने, एसोसिएशन के द्वारा तय किया गया भाड़ा देने और नगद भाड़ा का भुगतान करने,रोड सेल में कोयला का आवंटन बढ़ाने, कोयले की गुणवत्ता में सुधार करने समेत अन्य मुद्दों को लेकर विचार- विमर्श किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से तय किए गए भाड़ा का भुगतान नगदी करने का निर्णय लिया गया। बैठक में रोहन गंझू ,शकील अंसारी , रचित गंझू , प्रेम ठाकुर, रामबालक गंझू, मन्नू केशरी, सरफराज आलम, बीरेंद्र सिंह, अमित कुमार सिंह, रवीन्द्...