बोकारो, नवम्बर 13 -- करगली, प्रतिनिधि। सीसीएल ढोरी प्रक्षेत्र में अमलो ट्रक ऑनर एसोसिएशन और असंगठित मजदूरों ने बुधवार को प्रदर्शन कर लोकल सेल के तहत लगने वाले ट्रक की लोडिंग के लिए पर्याप्त मात्रा में कोयला, रेस्ट शेल्टर, बिजली उपलब्ध कराने व लोडिग प्वाइंट के पास पानी व्यवस्था कराने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि ट्रक लोडिंग के लिए पर्याप्त मात्रा में कोयला नहीं मिल पाता है। इससे ट्रक लोडिंग करने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लोडिंग प्वाइंट के पास प्यास बुझाने के लिए पानी की कोई सुविधा नहीं है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि मांगों पर जल्द कोई विचार नहीं किया गया तो जोरदार आंदोलन पर उतरने के लिए बाध्य हो जाएंगे। सेल ऑफिसर विवेक कुमार सिंह ने कहा कि सुरक्षा नियम का पालन करते हुए कोयला का उठाव करें, कोयले की कमी नहीं है। कहा कि को...