बुलंदशहर, फरवरी 15 -- परिवहन विभाग के अफसरों द्वारा अवैध रूप से सड़कों पर दौड़ रहे वाहनों पर शिकंजा कसा जा रहा है। अब एआरटीओ प्रवर्तन ने 51 वाहनों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। इसमें 11 ट्रक, ईको, पिकअप, मोटर कैब आदि वाहनों को सीज किया है। इसके साथ ही 60 वाहनों के चालान किए हैं। जिसमें बिना हेमलेट सड़कों पर फर्राटा भर रहे 36 वाहन भी शामिल हैं। इन सभी पर कुल 6.44 लाख जुर्माना-टैक्स लगाने की कार्रवाई की गई है। एआरटीओ प्रवर्तन राजीव बंसल ने बताया कि शासन के निर्देश पर अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें अवैध रूप से संचालित वाहनों को सीज किया जा रहा है। इसी क्रम में 15 ट्रक, जेसीबी, ईको, टैक्सी आदि के खिलाफ कार्रवाई की गई। इसमें 11 सीज और 40 के चालान किए गए हैं। इन वाहनों को जहांगीराबाद, अनूपशहर, चौकी मंडी, बिलसूरी, जोखाबाद में सीज किया गया है। जि...