लोहरदगा, जून 9 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा-गुमला ट्रक आनर एसोसिएशन, झारखंड पठारी चंदवा बाक्साइट ट्रक आनर एसोसिएशन, झारखंड ट्रक आनर एसोसिएशन, विमरला और पाखर ट्रक आनर एसोसिएशन के अधिकारियों के संयुक्त प्रतिनिधि मंडल ने रविवार को बाक्साइट की ढुलाई बड़ी गाड़ियों से कराने पर आपत्ति जताते हुए इसे बंद कराया। ट्रक आनर्स ने आंध्र प्रदेश की कंपनी एनएफएस के कार्यालय पहुंच कर वहां उपस्थित कर्मचारियों और कंपनी के डायरेक्टर एस सिद्धार्थ से बात की। इन्हें बताया गया कि जब लोहरदगा, गुमला और लातेहार जिलों में बाक्साइट लाने वाले ट्रक जो सिर्फ छह चक्का ही चलते हैं, तो छत्तीसगढ़ से बड़ी गाड़ियों से बाक्साइट कैसे गिराया गया। कंपनी के डायरेक्टर ने माना कि एसोसिएशन से बात किए हुए बड़ी गाड़ियों का परिचालन किया गया है। आगे से कोई भी बड़ी गाड़ी का परिचालन नहीं हो...