दुमका, नवम्बर 25 -- जामा, प्रतिनिधि। जामा थाना अंतर्गत जामा-पालाजोरी मुख्य मार्ग में रविवार रात को गिट्टी लोड ट्रक ने एक बाइक सवार को ठोकर मार दिया और सड़क के किनारे पेड़ से जा टकराया। मौके से चालक व उपचालक फरार हो गए। मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार जरमुंडी थाना के अम्बाडंगाल निवासी रामकैलाश मंडल के पुत्र निरज कुमार मंडल उम्र 22 वर्ष अपने घर से कैराबनी होते हुए दुमका जा रहा था कि विपरीत दिशा से आ रहे गिट्टी लोड ट्रक ने बीचकोड़ा के समीप जोरदार ठोकर मार दी। जिससे बाइक सवार गम्भीर रुप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना जामा थाना व 108 एम्बुलेंस को दिया। मौके पर जामा पुलिस पहुंची और 108 एम्बुलेंस से इलाज के लिए फुलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल दुमका भेज दिया, जहां गम्भीर अवस्था देखते हुए तुरंत रेफर कर दिया गया तो परिजनो ने उसे वर्द्धमान ...