बिजनौर, नवम्बर 28 -- बिजनौर-नूरपुर मार्ग पर गुरुवार देर रात ग्राम नवादा तुल्ला के निकट एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें ट्रक चालक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस में शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार ट्रक चालक मुदस्सिम पुत्र सरताज, निवासी शाहजहांपुर, थाना किरतपुर क्षेत्र से सीमेंट के पिलर लादकर जनपद अमरोहा के जोया की ओर जा रहा था। रात लगभग 11:00 बजे के करीब जब ट्रक नवादा तुल्ला के पास पहुंचा, तो वाहन अचानक अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे खड़े पेड़ से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रक का केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक मुदस्सिम भीतर ही फंस गया। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी मशीन की सहायता से रेस्क्यू कार्य शुरू कराया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद चालक को बाहर नि...