मुजफ्फरपुर, मई 5 -- मुजफ्फरपुर। ट्रक मालवाहक ट्रांसपोर्ट का सबसे बड़ा सेगमेंट है। इसमें भी बालू-गिट्टी की ढुलाई काफी अहम है। लेकिन, जिले में वैध बालू मंडी नहीं होने से बालू ट्रांसपोर्टर परेशान हैं। खनन विभाग से रजिस्ट्रेशन के बाद बालू की ढुलाई तो वैध हो गई, लेकिन पुलिस अब भी इनका पीछा नहीं छोड़ रही है। कागजात आदि सही होने के बाद भी पार्किंग के नाम पर चालान काटती है। चालक, उपचालक और मजदूर को हमेशा गिरफ्तार करने की धमकी दी जाती है। यहां तक कि बालू की खरीदारी करने आए ग्राहक को भी बख्शा नहीं जाता है। बीबीगंज में बालू ट्रांसपोर्ट से जुड़े शहर के बड़े ट्रांसपोर्टरों ने अपनी पीड़ा 'हिन्दुस्तान के साथ साझा की। कहा कि एडवांस टैक्स देने के बाद भी उनसे अवैध वसूली हो रही है। अगर यह बंद हो जाए तो बालू का कारोबार और तेजी से बढ़ेगा। मुजफ्फरपुर जिले में ...