चंदौली, जून 26 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। सकलडीहा क्षेत्र में ट्रकों से अवैध वसूली की शिकायत पर जिला खनन अधिकारी गुलशन कुमार सहित छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने बुधवार की सुबह एक आरोपी को सैयदराजा क्षेत्र के नरायनपुर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए उसको बाद जेल भेज दिया। अब भी खनन अधिकारी सहित अन्य पांच अभियुक्त पुलिस की पकड़ से दूर है। जिनकी गिरफ्तारी को लेकर गठित पुलिस टीम गठित दबिश दे रही है। इस मामले की शिकायत गाजीपुर के दवोपुर निवासी बृजेश यादव ने अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन पीयूष मोर्डिया से की थी। उनके निर्देश पर बीते रविवार को सकलडीहा कोतवाली में ट्रक मालिक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था। गाजीपुर के नंदगंज थाना क्षेत्र के दवोपुर गांव निवासी बृजेश यादव स...