बांदा, दिसम्बर 13 -- बांदा। संवाददाता एडीएम कुमार धर्मेंद्र ने ट्रांसपोर्टरों व खनन पट्टाधारकों के साथ शनिवार को बैठक की। उन्होंने कहा कि मौरंग ढोने वाले ट्रकों पर वीटीसी (वाहन टेलीमैटिक्स प्रणाली) यथाशीघ्र लगवाएं। वीटीसी न लगे होने पर जुर्माना किया जाएगा। परिवहन प्रपत्र ईएमएम भी निर्गत नहीं किया जाएगा। एआरटीओ से कहा कि एक्सटेंड बॉडी या मॉडिफाई बॉडी के साथ मौरंग ढोने वाले वाहनों पर अभियान चलाकर कार्रवाई करें। प्रथम बार पकड़े जाने पर जुर्माना कर वाहन को अवमुक्त किया जाएगा तथा दूसरी बार बिना परिवहन प्रपत्र के पकड़े जाने पर वाहन स्वामी व चालक सहित पट्टाधारक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि ब्लैक लिस्ट किए गए वाहन यदि मौरंग ढोते मिले तो सीज किए जाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...