आरा, मई 18 -- -जगदीशपुर में पकड़ा गया फर्जी नंबर प्लेट लगा ट्रक, नौ लाख के जुर्माने के साथ केस दर्ज -सोन के पांच नंबर घाट से ओवरलोड बालू लदा ट्रैक्टर जब्त, ट्रैक्टर और घाट पर भी होगा जुर्माना आरा, एक संवाददाता। भोजपुर में ट्रक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर बालू की अवैध तरीके से ढुलाई करने के मामले का खुलासा हुआ है। रविवार को जगदीशपुर थाना इलाके में बिना वैध ई चालान के अवैध बालू लदे एक ट्रक को जब्त किया गया। जांच के दौरान उक्त ट्रक पर लगा नंबर प्लेट भी फर्जी पायी गयी। खनन विभाग की टीम ने जगदीशपुर पुलिस के सहयोग से ट्रक को जब्त कर लिया है। ट्रक पर करीब नौ लाख रुपये का जुर्माना लगाने के साथ थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है। वहीं कोईलवर इलाके में स्थित सोन के पांच नंबर बालू घाट से वैध चालान के साथ ओवरलोड बालू की ढुलाई करते एक ट्रैक्टर को जब्त...