मुजफ्फरपुर, मई 11 -- बोचहां। कन्हारा पेट्रोल पंप के नजदीक रविवार को तेज रफ्तार दो ट्रकों के ओवरटेक करने में बाइक गड्ढे में गिर गई। इसमें वैशाली जिले के भगवानपुर हुसैना निवासी उमेश प्रसाद का पुत्र नीरज कुमार (30) जख्मी हो गया। नीरज ने बताया कि वह दरभंगा से मुजफ्फरपुर की ओर जा रहा था, तभी कन्हारा पेट्रोल पंप के पास दो ट्रक उन्हें ओवरटेक करने की कोशिश की। परिजन उसे अस्पताल ले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...