धनबाद, अक्टूबर 11 -- लोयाबाद, प्रतिनिधि। लोयाबाद पंजाबी मोड़ के समीप शुक्रवार की सुबह कोयला लोडिंग ट्रकों की अव्यवस्थित कतारों के कारण मुख्य सड़क पर चार घंटे तक जाम लगा रहा। ट्रकों की मनमानी से सुबह 6 बजे से लेकर दिन के 10 बजे तक यातायात पूरी तरह ठप रहा। इस जाम में स्कूल वैन, एम्बुलेंस, बीसीसीएल कर्मचारी और ट्रेन पकड़ने वाले यात्री फंसे रहे। बताया जाता है कि बांसजोड़ा कोलियरी साइडिंग में पहले घुसने की होड़ में ट्रक चालक सड़क पर ही ट्रक खड़ा कर देते हैं, जिससे हर दिन यही स्थिति बन जाती है। जाम के बावजूद पुलिस या ट्रैफिक कर्मियों की कोई मौजूदगी नहीं देखी गई। यह मार्ग लोयाबाद से कतरास, छाताबाद, बाघमारा और राजगंज जाने वालों के लिए मुख्य संपर्क मार्ग है। लगातार जाम रहने से कामकाजी लोगों और मरीजों को रोजाना परेशानी उठानी पड़ती है। स्थानीय निवास...