मिर्जापुर, नवम्बर 3 -- लालगंज। वाराणसी-रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार की दोपहर तेंदुई गांव के पास मध्य प्रदेश के हनुमाना से मिर्जापुर जा रहा ट्रक अचानक सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया। खड़े ट्रक से हुई टक्कर के कारण चालक केबिन में फंस गया। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जौनपुर निवासी धर्मेंद्र यादव (35 वर्ष) ट्रक लेकर हनुमाना से मिर्जापुर की ओर जा रहा था। जब वह तेंदुई गांव के पास पहुंचा तो ट्रक के सामने अचानक एक ट्रक खड़ा हो गया और वह उसी से भिड़ गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चालक केबिन में फंस गया और बाहर निकलना मुश्किल हो गया। घटना की सूचना पर लालगंज पुलिस मौके पर पहुंच गई और राहगीरों की मदद से घायल चालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज ले गई। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे म...