मिर्जापुर, अगस्त 1 -- नरायनपुर, हिन्दुस्तान संवाद। वाराणसी-मिर्जापुर मार्ग पर अदलहाट के रैपुरिया गांव के पास गुरुवार की शाम ट्रकों की टक्कर में दोनों चालक की मौत हो गई जबकि एक ट्रक का खलासी जख्मी हो गया। क्षतिग्रस्त ट्रक में फंसे दोनों चालक के शव को पुलिस ने जेसीबी से बाहर निकाला। दुर्घटना से घंटों मार्ग पर आवागमन बाधित रहा। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। देहात कोतवाली क्षेत्र के सिरसी गहरवार गांव निवासी 25 वर्षीय राहुल यादव पुत्र बाबूलाल यादव ट्रक चालक था। वह खाली ट्रक लेकर मिर्जापुर की ओर जा रहा था। शाम लगभग पांच बजे जैसे ही अदलहाट के रैपुरिया गांव के सामने पहुंचा। चालक ट्रक को डिवाइडर पर चढ़ाकर पार करने लगा। ट्रक के आगे का हिस्सा जैसे ही सड़क पर उतरा। उसी दौरान वाराणसी जा रहे तेज रफ्तार दूसरे ट्रक ने टक्कर मार दिया। टक्कर ल...