बोकारो, मई 27 -- पेटरवार। नेशनल हाईवे 23 पेटरवार- बोकारो पथ पर दांतु गांव के निकट सड़क किनारे खड़ी ट्रक में एक दूसरे ट्रक ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में ट्रक चालक गिरिडीह जिले के बिरनी थाना क्षेत्र के बरमसिया गांव निवासी पप्पू कुमार राय(54 वर्ष) वाहन के स्टेयरिंग में फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना में उसके बांये पैर और चेस्ट में गंभीर चोट लगी है। यह घटना सोमवार की रात्रि करीब 2 बजे की है। एक अन्य चालक ने अपनी मानवता का परिचय देते हुए स्टेयरिंग में फंसे चालक को कड़ी मशक्कत के बाद निकालकर पेटरवार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां रात्रि ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राहुल प्रियदर्शी ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर चिकित्सा के लिए सदर अस्पताल बोकारो रेफर कर दिया। कैसे हुई घटना: बताया जा...