बांदा, मई 8 -- बांदा। संवाददाता तिंदवारी थानाक्षेत्र के बेंदा गांव के पास खाली और गिट्टी लोड ट्रक आमने-सामने भिड़ गए। दोनों के ड्राइवरों को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। एक की हालत गंभीर होने पर उसे कानपुर रेफर किया गया है। वहीं, चिल्ला में ट्रक ने टक्कर मारकर बाइक सवार दो युवकों को घायल कर दिया। फतेहपुर के हरियापुर निवासी 40 वर्षीय कृष्णपाल पुत्र रामरतन ट्रक ड्राइवर है। वह गुरुवार सुबह खाली ट्रक लेकर गिट्टी लोड करने कबरई जा रहा था। बेंदा गांव के पास पहुंचा ही था कि सामने से आया गिट्टी लोड ट्रक भिड़ गया। गिट्टी लोड ड्राइवर को झपकी आने से हादसा हुआ। दोनों ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत में कृष्णपाल और गिट्टी लोड ट्रक के ड्राइवर 20 वर्षीय सत्यम पुत्र रामकुमार निवासी बछरांवा रायबरेली को गंभीर चोटें आईं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों ड्रा...