मिर्जापुर, नवम्बर 12 -- मिर्जापुर, संवाददाता देहात कोतवाली क्षेत्र के भोड़सर गांव में मंगलवार की रात ट्रकों की आमने-सामने टक्कर में दोनों चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि एक ट्रक चालक मिर्जापुर आ रहा था। जैसे ही भोड़सर गांव के पास पहुंचा। तभी सामने से आ रहे दूसरे ट्रक से टक्कर हो गई। हादसे में दोनों चालक घायल हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। यहां उपचार के बाद दोनों की हालत गंभीर देख रेफर कर दिया गया है। पुलिस घायल चालकों की पहचान कराने का प्रयास कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...