छपरा, मई 18 -- दरियापुर, एक संवाददाता। तेज रफ्तार ट्रकों के परिचालन पर रोक लगाने को लेकर रविवार को प्रखंड के व्यवसायियों व ग्रामीणों ने डेरनी बाजार पर रविवार को जोरदार धरना प्रदर्शन किया। विरोध में सभी दुकानदारों ने अपनी अपनी दुकानें बंद भी रखी। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण व व्यवसायी डेरनी बाजार पर सुबह 8.30 बजे एकत्र हुए। फिर डेरनी चौक को जाम कर धरने पर बैठ गए। धरना के दौरान ही ग्रामीण प्रदर्शन करने लगे और ट्रकों का परिचालन बंद हो के नारे लगाने लगे। व्यवसायी संघ का प्रतिनिधित्व कर रहे सुनील कुमार गुप्ता,त्रिलोकी साह,बुद्धिजीवी मंच का प्रतिनिधित्व कर रहे डॉ के एन सिंह,लक्ष्मण सिंह ठेकेदार व ग्रामीणों का नेतृत्व कर रहे स्थानीय मुखिया सुनील राय व सुमंत बाबा ने कहा कि हमलोगों की मांग है कि ट्रकों के परिचालन से डेरनी,खानपुर,सूतिहार आदि बाजा...