चंदौली, नवम्बर 4 -- दुलहीपुर। चंधासी कोयला मंडी में पार्किंग की सुविधा न होने के कारण कोयला लेकर आने और जाने वाले ट्रक चालक जीटी रोड पर वाहन खड़ा कर रह हैं। व्यापारियों का कहना है कि ऐसे में यातायात विभाग ट्रकों का चालान काट दे रहे हैं। इससे उनका नुकसान हो रहा है। कोल मंडी के ट्रांसपोर्टर अशोक पांडेय ने बताया कि इस मंडी से कई राज्यों को कोयला सप्लाई ट्रकों के माध्यम से किया जाता है। जिसमें राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश, दिल्ली, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड के अलावा नेपाल देश भी शामिल है। लेकिन अन्य राज्यों से आने वाली ट्रकों के लिए यहां पार्किंग के अभाव के कारण उन्हें सड़कों के आसपास खड़ा करना मजबूरी है। जिसके परिणाम स्वरुप आए दिन चालान कट रहा है। ट्रांसपोर्टरो ने शासन प्रशासन हमारे गाड़ियों को खड़ा करने के उचित प्रबंध कराए जाने की मांग की है...