वाशिंगटन, सितम्बर 26 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को वाइट हाउस के ओवल ऑफिस में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनिर के साथ बैठक की। हालांकि, यह बैठक निर्धारित समय से लगभग आधा घंटा लेट हो गई, क्योंकि ट्रंप एक अलग काम में बिजी थे। दरअसल वे चीन के साथ टिकटॉक डील पर एक्जीक्यूटिव ऑर्डर पर हस्ताक्षर करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। वाइट हाउस प्रेस पूल की तस्वीरों में पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल को ओवल ऑफिस के सोने-नीले फर्नीचर पर इंतजार करते हुए दिखाया गया है, जबकि ट्रंप कमरे के दूसरी ओर अपने पिछले कार्यक्रम को समाप्त कर रहे थे। बैठक मूल रूप से वाशिंगटन समयानुसार दोपहर 4:30 बजे (पाकिस्तान समयानुसार सुबह 1:30 बजे) शुरू होने वाली थी, लेकिन ट्रंप की प्रेस इंटरैक्शन के कारण यह देरी हुई...