नई दिल्ली, जनवरी 23 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से 36 का आंकड़ा रखने वाले ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा ने गुरुवार देर रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन मिलाया। इस बातचीत के बाद पीएम मोदी ने बताया है कि लूला जल्द ही भारत का दौरा करेंगे। जानकारी के मुताबिक ब्राजीलियाई राष्ट्रपति अगले महीने 19 से 21 फरवरी तक भारत का दौरा कर सकते हैं। बता दें कि ट्रंप ने जिन 2 देशों पर सबसे अधिक टैरिफ लगाया है, उनमें ब्राजील और भारत का नाम शामिल है। अमेरिका दोनों देशों से आयातित अधिकतर उत्पादों पर 50 फीसदी टैरिफ वसूल रहा है। प्रधानमंत्री मोदी और लूला दा सिल्वा ने गुरुवार को हुई बातचीत के दौरान भारत और ब्राजील के बीच द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की। वहीं दोनों नेताओं ने साझा चुनौतियों से निपटने में बहुपक्षवाद की भूमिका पर भी जो...