नई दिल्ली, जून 30 -- मिडिल ईस्ट में बीते दिनों इजरायल और ईरान के बीच सीजफायर की घोषणा के बाद गाजा में जारी संघर्ष रोकने की मांगें उठने लगी हैं। बीते 20 महीने से गाजा में इजरायल और हमास के बीच जंग जारी है, जहां अब तक 50 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। हमास के 7 अक्टूबर वाले हमले के बाद भड़की जंग की आग को रोकने के लिए अब इजरायलियों ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से गुहार लगाई है। हमास की कैद में अब भी फंसे दर्जनों बंधकों की रिहाई को लेकर उनके परिजनों ने ट्रंप से मदद मांगी है। इजरायली बंधकों के परिवार के लोगों के समूह ने अमेरिकी राष्ट्रपति से अपील की है कि वे हमास की कैद से बंधकों को घर वापस लाने के लिए जो कुछ भी कर सकते हैं करें। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ऐसे कई पोस्ट सामने आए हैं। एक वीडियो में हमास की कैद में मौजूद कुछ ब...