नई दिल्ली, अक्टूबर 1 -- Pharma Stocks: दवा कंपनियों के शेयरों में आज बुधवार को जबरदस्त तेजी देखने को मिली। फार्मा स्टॉक्स ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर इंट्रा-डे ट्रेड में 8% तक की छलांग लगाई। यह तेजी उस खबर के बाद आई जब अमेरिका की दिग्गज कंपनी Pfizer ने अमेरिकी सरकार के साथ एक अहम समझौता किया, जिसके तहत चुनिंदा दवाओं की कीमतें घटाई जाएंगी और बदले में टैरिफ राहत मिलेगी।क्या है डिटेल खबर सामने आने के बाद Pfizer का शेयर 8% उछलकर Rs.5,442 पर पहुंच गया। इसके साथ ही लुपिन, एरिस लाइफसाइंसेज, सन फार्मा, लॉरस लैब्स, पिरामल फार्मा, बायोकॉन, ग्रेन्यूल्स इंडिया और सुवेन लाइफसाइंसेज़ में भी 2-4% तक की बढ़त देखी गई। सुबह 9:26 बजे तक निफ्टी फार्मा और बीएसई हेल्थकेयर इंडेक्स 1% ऊपर थे, जबकि निफ्टी 50 और सेंसेक्स केवल 0.12% की बढ़त दर्ज कर सके। डील से...