एपी, मई 28 -- अमेरिका में पढ़ाई का सपना देख रहे विदेशी छात्रों को बड़ा झटका लगा है। अमेरिकी विदेश विभाग ने भारत समेत विदेशी छात्रों और एक्सचेंज विज़िटर वीज़ा आवेदकों के लिए नए वीज़ा इंटरव्यू शेड्यूल करना अस्थायी रूप से रोक दिया है। यह निर्णय सोशल मीडिया गतिविधियों की जांच को और कड़ा करने की तैयारी के तहत लिया गया है। हाल ही में ट्रंप ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में विदेशी छात्रों के एडमिशन पर रोक लगाई थी। एक अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि यह फैसला अस्थायी है और उन छात्रों पर लागू नहीं होगा जिनके वीज़ा इंटरव्यू पहले से तय हैं। हालांकि, लंबे समय तक यह रोक जारी रही तो इससे गर्मियों और शरदकाल में विश्वविद्यालयों और बोर्डिंग स्कूलों में दाखिला लेने वाले हज़ारों छात्रों की योजना पर असर पड़ सकता है।सोशल मीडिया की सख्त जांच विदेश मंत्री मार्को रुबियो द्...