नई दिल्ली, अप्रैल 19 -- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ देश में बड़े प्रदर्शन की तैयारी है। प्रदर्शनकारी ट्रंप सरकार से बढ़ती नाराजगी को जमीनी आंदोलन में बदलना चाहते हैं। शनिवार को करीब 400 रैलियां पूरे अमेरिका में आयोजित होने का अनुमान है। एक्टिविस्ट ग्रुप 50501 की ओर से इसे लीड किया जाएगा। इस समूह का नाम इसके मिशन को दिखाता है, जो कि 50 स्टेट्स में 50 प्रोटेस्ट है जो एक मूवमेंट की तरह जुड़े हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप के 20 जनवरी को राष्ट्रपति बनने के बाद इस ग्रुप का यह चौथा बड़ा प्रदर्शन है। इससे पहले 17 फरवरी को 'नो किंग्स डे' प्रोटेस्ट हुआ था, जो तब और अहम हो गया जब ट्रंप ने सोशल मीडिया पर खुद को किंग कह दिया था। यह भी पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप की राह पर जेलेंस्की? तीन चीनी फर्म्स पर लगाई पाबंदी, क्या वजह यह भी पढ़...