मॉस्को, अगस्त 12 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी प्रेजिडेंट व्लादिमीर पुतिन के बीच अहम शांति वार्ता 15 अगस्त को होने वाली है। इस मीटिंग से कुछ दिन पहले रूसी सेना ने यूक्रेन में घुसपैठ और सैन्य कार्रवाई तेज कर दी है। रॉयटर्स ने सैन्य सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि रूसी सेना यूक्रेन के पूर्वी शहर डोब्रोपिलिया की तरफ तेजी से बढ़ रही है। यह यूक्रेन का प्रसिद्ध खनन शहर है। माना जा रहा है यह कदम अमेरिका और रूस के बीच बैठक से पहले यूक्रेन पर दबाव बढ़ाने के लिए उठाया गया है, ताकि यूक्रेन कुछ इलाका छोड़ने पर मजबूर हो जाए।यूक्रेन के अहम शहरों पर तेजी से बढ़ रहे रूसी कदम यूक्रेन के मशहूर DeepState युद्ध मानचित्र के मुताबिक, मंगलवार को रूसी सेना ने कुछ ही दिनों में दो तरफ से करीब 10 किमी (6 मील) तक उत्तर की ओर बढ़त बनाई है। यह बढ़त ...