नई दिल्ली, सितम्बर 30 -- गाजा में पिछले दो साल से जारी युद्ध को समाप्त करने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 20 सूत्रीय शांति प्रस्ताव सामने रखा है। इस प्रस्ताव को इजरायली पीएम नेतन्याहू की मंजूरी मिल गई है। सोमवार को वाइट हाउस में दोनों नेताओं की बैठक हुई, इसके बाद वहां से एक पीस प्लान जारी किया गया। इस पीस प्लान के जारी होने के बाद ट्रंप और नेतन्याहू ने इस पर अपनी सहमति दी। नेतन्याहू ने ट्रंप को वाइट हाउस में आया अब तक का सबसे अच्छा दोस्त करार दिया। अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यलय से जारी किए गए इस प्रस्ताव में गाजा में तत्काल युद्ध विराम, फिलिस्तीनी क्षेत्रों से इजरायली सेना की वापसी, बंधकों की रिहाई और फिलिस्तीनी क्षेत्रों में एक नई अस्थायी सरकार की स्थापना की रूप रेखा शामिल हैं। ट्रंप प्रशासन द्वारा बनाई गई इस 20 सूत्रीय शांत...