नई दिल्ली, जून 24 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर खुद को "शांति दूत" साबित करने की कोशिश की है, लेकिन इस बार भी उनका सीजफायर ऐलान जमीनी हकीकत से मेल नहीं खाता। इजरायल और ईरान के बीच मिसाइलों की बारिश के बीच ट्रंप ने सोशल मीडिया पर अचानक दोनों देशों के बीच युद्धविराम की घोषणा कर दी। इस ऐलान के कुछ ही घंटों बाद इजरायल ने ईरान पर युद्धविराम तोड़ने का आरोप लगाते हुए तेहरान में बम बरसा दिए। जवाब में ईरान ने भी इजरायल को अंजाम भुगतने की धमकी दी है। ट्रंप ने इस युद्ध को "12-दिवसीय युद्ध" बताया और कहा कि एक तय समय-सीमा के अनुसार ईरान पहले सीजफायर करेगा, फिर 12 घंटे बाद इजरायल और 24 घंटे के भीतर "दुनिया इस युद्ध के अंत का स्वागत करेगी।"ईरान ने युद्ध को बताया अपनी जीत जब ट्रंप ये ऐलान कर रहे थे, उस समय भी दोनों देशों के बीच हमले ज...