नई दिल्ली, सितम्बर 1 -- शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक समाप्त हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत लौट आए हैं। अब सभी के मन में यह सवाल है कि इस बैठक से भारत को क्या हासिल हुआ? व्लादिमीर पुतिन और शी जिनपिंग के साथ अलग-अलग बैठकें कर पीएम मोदी ने विश्व को क्या संदेश दिया? दरअसल, पीएम मोदी की यह यात्रा ऐसे समय में हुई है जब अमेरिका ने भारत पर 50% टैरिफ लगा दिया है। डोनाल्ड ट्रंप और मोदी के बीच संवाद टूट गया है। इस वर्ष क्वाड शिखर सम्मेलन के लिए ट्रंप के भारत आने की संभावना नहीं है और संभवतः मोदी इस महीने संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में भी शामिल न हों। लेकिन तियानजिन में एससीओ शिखर सम्मेलन में दुनिया ने देखा कि पीएम मोदी ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से कैसे संपर्क स्थापित किया और टैरिफ पर 'ट्रंप क...