कीव, जुलाई 14 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का ब्रोमांस अब खत्म होने के कगार पर है। यूक्रेन युद्ध पर पुतिन की कड़ी आलोचना के बाद ट्रंप सरकार ने यूक्रेन के साथ सैन्य सहयोग के नए चरण की शुरुआत कर ली है। सोमवार को ट्रंप के विशेष दूत और रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल कीथ केलॉग कीव पहुंचे। यहां उन्होंने यूक्रेनी अधिकारियों के साथ सुरक्षा, हथियारों, प्रतिबंधों और आपसी सहयोग पर अहम बातचीत की। इस दौरे के साथ ही अमेरिका ने यूक्रेन को पैट्रियट एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम देने की घोषणा की है, जो रूस के बढ़ते हवाई हमलों के खिलाफ एक बड़ी सैन्य सहायता मानी जा रही है। इसी बीच NATO के नए महासचिव मार्क रुटे भी वॉशिंगटन पहुंचे हैं। वे राष्ट्रपति ट्रंप, विदेश मंत्री मार्को रुबियो और रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ से मुलाकात कर रहे...