नई दिल्ली, फरवरी 24 -- जर्मनी में लंबे समय के बाद सत्ता में बड़ा उलटफेर हुआ है। चुनाव में कंजरवेटिव नेता फ्रीडरिष मैर्त्स के नेतृत्व वाले गठबंधन को बढ़त मिली है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जर्मन चुनावों में हुए इस उलटफेर के लिए इसे जर्मनी और अमेरिका के लिए एक महान दिन बताया है। लेकिन मैर्त्स ने ट्रंप और अमेरिका से दूरी बनाने में दिलचस्पी दिखाई। रविवार को मैर्त्स ने चेतावनी देते हुए कहा कि नाटो जल्दी ही समाप्त हो सकता है। ऐसे में यूरोप को अपनी रक्षा करने के लिए जल्दी ही एक सुरक्षा क्षमता विकसित करनी होगी.. एक ऐसी क्षमता जो अमेरिका से स्वतंत्र हो। इससे पहले जेलेंस्की भी यूरोप की नाटो से इतर एक अलग सुरक्षा सेना बनाने की बात कर चुके हैं। जर्मनी के अगले चांसलर बनने की रेस में सबसे आगे चल रहे मैर्त्स ने कहा कि ट्रंप अपनी योजनाओं के ...