नई दिल्ली, अप्रैल 18 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और मशहूर कारोबारी एलन मस्क की नीतियां भले ही आलोचनाओं का शिकार हो रही हों पर दोनों की यह जोड़ी हिट साबित हुई है। एलन मस्क ने अमेरिका में ट्रंप प्रशासन के लिए काम करते हुए अब तक कई अहम जिम्मेदारियां संभाली हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मस्क पर भरोसा जताते हुए उन्हें सरकारी दक्षता विभाग का प्रमुख नियुक्त किया था जिस काम को मस्क ने बखूबी निभाया भी। वहीं अब ने मस्क को अपने गोल्डन कार्ड प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी भी सौंपी है। इस बीच अब चर्चाएं थीं कि ट्रंप ने मस्क को एक और काम सौंपा है, अमेरिका के लिए गोल्डन डोम बनाना। हालांकि मस्क ने इन खबरों को खारिज कर दिया है। स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने उन रिपोर्टों का खंडन किया है कि उनकी स्पेस कंपनी SpaceX अमेरिका के लिए प्रस्तावित गोल्ड...