नई दिल्ली, अप्रैल 22 -- Waaree, Premier Energies shares: शेयर बाजार में तेजी का दौर जारी है। सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को भी बाजार में तेजी आई। इस माहौल के बीच भारत की सबसे बड़ी सोलर पीवी मॉड्यूल निर्माता कंपनी वारी एनर्जीज और प्रीमियर एनर्जीज के शेयरों में 8 प्रतिशत तक की तेजी आई। यह तेजी ऐसे समय में आई जब अमेरिका ने दक्षिण-पूर्व एशियाई प्रतिस्पर्धियों पर एंटी-डंपिंग ड्यूटी लगा दी है।किस शेयर का क्या हाल एनएएसई पर वारी एनर्जीज के शेयर की कीमत 7.56 प्रतिशत बढ़कर 2,629 रुपये प्रति शेयर के इंट्राडे हाई पर पहुंच गई। पिछले 8 कारोबारी सत्रों से शेयर तेजी वाले माहौल में रहा और इस अवधि में 25 प्रतिशत की तेजी आई। एनएसई पर प्रीमियर एनर्जीज के शेयरों में भी 7.98 प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार हुआ और यह दिन के उच्चतम स्तर 1,090 रुपये प्रति शेयर पर...