नई दिल्ली, अप्रैल 10 -- चीन के शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की तरफ से चीन पर टैरिफ बढ़ाकर 125 पर्सेंट किए जाने के बाद भी तीसरे दिन चाइनीज बाजार उछले हैं। निवेशकों को चीन सरकार से और प्रोत्साहन पैकेज मिलने की उम्मीद है। साथ ही, अमेरिका के साथ संभावित ट्रेड डील होने की आस है। ब्लूचिप शंघाई शेनजेन CSI 300 गुरुवार को 1.2 पर्सेंट चढ़ा है, जबकि शंघाई कंपोजिट में 1.1 पर्सेंट की तेजी आई है। हांगकांग के हैंगसेंग इंडेक्स में करीब 3 पर्सेंट का उछाल आया है। इक्विटी इनवेस्टमेंट पर दांव बढ़ा रहीं सरकारी चाइनीज कंपनियांमार्केट में स्थिरता लाने के लिए चीन सरकार के मालिकाना हक वाली कंपनियां इक्विटी इनवेस्टमेंट्स पर अपना दांव बढ़ा रही हैं, इससे भी बाजार की तेजी को सहारा मिला है। चीन के सेंट्रल बैंक ने इस हफ्ते की...