नई दिल्ली, सितम्बर 26 -- हाउसहोल्ड एप्लायंसेज इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी कैरीसिल लिमिटेड के शेयर शुक्रवार को धड़ाम हो गए हैं। कैरीसिल लिमिटेड के शेयर शुक्रवार को BSE में इंट्राडे के दौरान 9 पर्सेंट से ज्यादा की गिरावट के साथ 768.15 रुपये पर पहुंच गए। कंपनी के शेयरों में यह तेज गिरावट ट्रंप टैरिफ अनाउंसमेंट के बाद आई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने इंपोर्टेड किचन कैबिनेट्स और बाथरूम वैनिटीज पर 50 पर्सेंट टैरिफ लगाने की घोषणा की है। इसके अलावा, ट्रंप ने अपोल्स्टर्ड फर्नीचर पर 30 पर्सेंट टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। कंपनी के बयान के बाद शेयरों में आई कुछ रिकवरीहालांकि, कंपनी के स्पष्टीकरण के बाद कैरीसिल लिमिटेड के शेयरों में कुछ रिकवरी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 5 पर्सेंट से अधिक की गिरावट के साथ 807 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। कै...