नई दिल्ली, अगस्त 6 -- अमेरिका ने भारत पर 25 फीसदी और टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। इस तरह अब तक कुल 50 फीसदी टैरिफ लगाया जा चुका है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की घोषणा के बाद कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने पलटवार करते हुए अमेरिका की पोल खोल दी है। थरूर ने अमेरिका पर दोहरे मापदंड का आरोप लगाया है और कहा है कि यूरेनियम, पैलेडियम समेत कई चीजें अमेरिका रूस से इम्पोर्ट कर रहा है। उल्लेखनीय है कि ट्रंप भारत द्वारा रूस से तेल आयात किए जाने से नाराज हैं और ऐसा नहीं करने के लिए कह रहे हैं। लेकिन भारत ने साफ कर दिया है कि जो देशहित में होगा, सरकार वही फैसला लेगी। ट्रंप द्वारा रूसी तेल खरीद पर भारत पर 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाने पर, कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, "यूरेनियम, पैलेडियम, ऐसी कई चीजें हैं जो वे (अमेरिका) रूस से आयात कर रहे हैं। दुर्...